Chhattisgarh: सतर्कता ही कोरोना से सुरक्षा का कवच, लंदन से आए यात्रियों को इस टोल फ्री नंबर पर देनी होगी खुद की जानकारी, स्वास्थ्य विभाग ने की अपील

रायपुर। (Chhattisgarh) कोरोना के नए स्ट्रोन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार काफी सजग दिख रही है। अब 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच लंदन की यात्रा कर प्रदेश में लौटे व्यक्तियों को स्वयं इसकी जानकारी टोल फ्री नंबर 104 पर देनी होगी। एवं शपथ पत्र/ सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म राज्य सर्विलेंस इकाई के Email.ID  idspssucg@gmail.com पर देने हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अपील की गई है ।

(Chhattisgarh) ऐसे सभी यात्री के लिए जिन्होंने दिनांक 25 नवंबर 2020 से दिनांक 23 दिसंबर 2020 के बीच यूनाइटेड किंगडम देश की यात्रा कर छत्तीसगढ़ आए हैं।(Chhattisgarh)  वे स्वयं की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर104 पर अपनी जानकारी अवश्य दें।  ।

उपरोक्त जानकारी देना सभी यात्रियों एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु अत्यंत आवश्यक है, जिससे की कोरोना विषाणु के नए स्वरूप के संक्रमण से बचा जा सके।

Exit mobile version