Chhattisgarh: मूणत ने मारपीट का वीडियो किया वायरल, गृहमंत्री को टैग कर लिखा- मेरा कातिल ही, मेरा मुंसिफ

रायपुर। मूणत मामले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान सामने आया. इस बयान के बाद राजेश मूणत ने गृह मंत्री पर पलटवार में मारपीट का वीडियो जारी किया है. उन्होंने गृहमंत्री को टैग करते हुए लिखा है कि मेरा कातिल ही, मेरा मुंसिफ है. क्या मेरे हक में फैसला देगा? सत्ताधीश आप, सरकार आपकी, पुलिस भी आपकी, गुंडे भी आपके. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि मंत्री मूणत हाथ नहीं लगाना…, हाथ नहीं लगाना… कहते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि गृह मंत्री ने कहा कि राजेश मूणत का ये कहना मेरे साथ मारपीट हुई है. उनका यह कहना हास्यास्पद लगता है. वे 15 साल मंत्री रहे उनके साथ टीआई मारपीट करेगा ये संभव नहीं है. मूणत ऐसा बोलकर अपनी ही बेइज्जती करा रहे हैं. मारपीट हुई इसका वीडियो जारी कर बता रहे हैं. मारपीट का वीडियो भी जारी करें. तत्काल टीआई को सस्पेंड करेंगे.

Exit mobile version