रायपुर। (Chhattisgarh) 2020 कैडर के छत्तीसगढ़ को 8 आईपीएस अफसर मिले हैं। आईपीएस के लिए सेलेक्ट 150 अभ्यर्थियों को एमएचए को कैडर का आवंटन कर दिया है। सिर्फ उमेश गुप्ता को होम कैडर मिला। उमेश गुप्ता ऑल इंडिया में 162 वीं रैकिंग हासिल की है.
(Chhattisgarh) वहीं 203वीं रैंक बिहार के विकास कुमार सिंह, 207वीं रैंक बिहार की पूजा कुमार, 215वीं रैंक उत्तर प्रदेश के चिराग जैन, (Chhattisgarh) 455 मध्यप्रदेश के मयंक गुर्जर, 464वीं रैक मध्यप्रदेश के संदीप कुमार पटेल, 466वीं रैक तेलंगाना की राजनला समरूथि और 597वीं रैंक झारखंड के रॉबिनसन गुरिया को भी छत्तीसगढ़ कैडर मिला है।