Chhattisgarh: ‘तुहर सरकार तुहर द्वार’: महापौर और सभापति ने पीसी में दी जानकारी, 17 हज़ार 369 लोगों की समस्या का समाधान

रायपुर। (Chhattisgarh) ‘तुहर सरकार तुहर द्वार’ को लेकर महापौर एजाज ढेबर और सभापति ने पीसी के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने प्रेसवार्ता में अब तक 17 हज़ार 369 लोगों की समस्या का समाधान किए गए।महापौर ने कहा की निगम के इतिहास में सबसे बड़ी तात्कालिक कार्रवाई हो रही है । शिविर के माध्यम से विकलांगो को ट्राइसिकल, ओपन जिम, सुलभ तक बनाया गया है.

“तुंहर सरकार तुंहर द्वार” कार्यक्रम से हम अंतिम व्यक्ति तक पहुच रहे हैं. भाजपा तय कर ले विरोध करना है या समर्थन. हम बिना राजनीति के विकास चाहते हैं. जनता की समस्या का समाधान हो इसलिए हम जनता के बीच जा रहे हैं. लेकिन भाजपा केवल व्यवधान कर रही है.

महापौर ने कहा कि बीजेपी को दलगत राजनीति से ऊपर उठे।(Chhattisgarh) कही समर्थन तो कही विरोध बीजेपी अपना इरादा तय कर लें।

(Chhattisgarh)सभापति ने कहा कार्यों में दलाली हो रही थी। जैसे मज़दूर कार्ड बनाने में कई महीनो घूमना पड़ता था अब तात्कालिक समाधान हो रहा है।

Exit mobile version