Chhattisgarh: टूलकिट मामला, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और संबित पात्रा की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू

बिलासपुर: टूलकिट मामले (toolkit case) में दर्ज एफआईआर मामले में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Former CM Dr Raman Singh and BJP National Spokesperson Sambit Patra) द्वारा दायक याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है। 8 जून को पूर्व मुख्यमंत्री और संबित पात्रा ने अपने खिलाफ दायर एफआईआर मामले में हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

क्या था पूरा मामला ?

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 18 मई को अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया. जिसके बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई. इसके बाद कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत लेकर सिविल लाइन थाने पहुंच गए. वहां उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया. और गिरफ्तारी की मांग की.

Exit mobile version