Chhattisgarh: बेमौसम बारिश से भीगे हजारों क्विंटल धान, सीएम ने कलेक्टरों के दिए ये निर्देश….जानिए

रायपुर। (Chhattisgarh) एक ओर प्रदेश में बीते मंगलवार से तेज आधी के साथ झमाझम बारिश हो रही है। जिसनें मौसम को सुहावना बना दिया है। बुधवार को भी राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में गरज के साथ झमाझम बारिश हुई। (Chhattisgarh) मगर बेमौसम बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। साथ ही खरीदी केंद्रों में खुले आसमान के नीचे रखे धान के भीगने का खतरा बढ़ गया है। धान को भीगने से रोकने के लिए समिती प्रबंधनक आननफानन में त्रिपाल से ढक रहे हैं।

(Chhattisgarh) लेकिन हजारों क्विंटल धान बेमौसम बारिश की भेट चढ़ चुकी है। अब इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान को बारिश से बचाने के लिए समुचित इंतजाम के निर्देश कलेक्टर को दिये हैं। बारिश से फसलों को होने वाली क्षति का आंकलन कर प्रभावितों को आरबीसी के प्रावधानों के तहत सहायता प्रदान करने को कहा ।

Exit mobile version