UPSC परीक्षा में कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला की बेटी श्रद्धा, IAS उमेश अग्रवाल के बेटे अभिषेक और IAS रेणु पिल्लै के बेटे अक्षय का चयन

रायपुर. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए आज, 30 मई 2022 की तारीख है महत्वपूर्ण। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम नतीजों की घोषणा आज कर दी गई है। हर वर्ष IAS, IPS ऑफिसर बनने का ख्वाब संजोने वाले लाखों उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देते हैं। इस परीक्षा को देश की सबसे चुनौतिपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक माना जाता है।

इस बार UPSC में छत्तीसगढ़ के छात्रों ने भी बाजी मारी है. कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला की बेटी श्रद्धा शुक्ला ने 45वीं रैंक हासिल की है। वहीं, IAS रेणु पिल्लै के बेटे अक्षय पिल्ले ने 51वीं रैंक हासिल की है। वहीं IAS उमेश अग्रवाल के बेटे अभिषेक अग्रवाल भी UPSC में चयनित हुए हैं। अभिषेक को 254वीं रैंक मिली है।

श्रुति शर्मा रही UPSC टॉपर

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। अंकित अग्रवाल दूसरे और गामिनी सिंगला तीसरे स्थान पर रही हैं। पहले तीनों स्थान पर लड़कियों का कब्जा है। कुल 685 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमें 244 जनरल कैटेगरी के हैं। 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी,  105 एससी और 60 एसटी कैटेगरी के हैं। इंटरव्यू और मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट जारी की गई है। 

Exit mobile version