Chhattisgarh राज्य ओपन स्कूल के 10th&12th के परिणाम इस दिन होंगे जारी, ऐसे करें चेक

रायपुर।(Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ राज्य स्कूल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 21 सितंबर को शाम 4 बजे घोषित होगा। ।(Chhattisgarh) छात्र अपने परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के वेबसाइड पर WWW.cgsos.co.in पर चेक कर सकत हैं।

Chhattisgarh: अब इस जिले में खुलेगा महिला थाना, महिला आयोग अध्यक्ष ने डीजीपी से की चर्चा

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य स्कूल द्वारा आयोजित परीक्षा हाईस्कूल की परीक्षा में 69599 और हायर सेकेण्डरी में 72302 छात्रों के द्वारा आवेदन किया गया था। ।(Chhattisgarh) जिसका परिणाम ओपन स्कूल की वेबसाइट पर 4 बजे घोषित होगा।  

Exit mobile version