रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा अलग-अलग जगहों पर मास्क का लंगर लगाकर निशुल्क मास्क का वितरण किया जा रहा है। सिक्ख धर्म के पांचवे गुरु गुरुअर्जुन देव जी के शहादत दिवस से आरम्भ मास्क का लंगर अनवरत जारी है। इसी कड़ी में 3 जुलाई को सांय 4 बजे राजधानी के सबसे बड़े बाजार शास्त्री बाजार में मास्क का लंगर लगाया जाएगा। (Chhattisgarh) सब्जी विक्रेताओं और बाजार में आये लोगो मे कोरोना से बचाव हेतु जनजागरण अभियान के अंतर्गत मास्क के प्रति जागरूकता हेतु अपील की जाएगी। साथ ही पगड़ियों से बने मास्क और सर्जिकल मास्क वितरित किये जायेंगे।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सिक्ख काउंसिल की इस मुहिम में प्रमुख रूप से अमरजीत सिंह छाबड़ा अवनीत सिंह गगन सिंह रसमित सिंह खुराना जसपाल सिंह रंधावा मोनू सलूजा शरनजीत सिंह मनजीत सिंह सैनी दलविंदर सिंह बेदी बॉबी खनूजा कवलजीत सिंह बांगा दलमित सिंह मथारू मनमीत सिंह पन्नू मनदीप सिंह सहित अन्य बहुत से गुर सिक्ख इस सेवा कार्य मे लगे है