Chhattisgarh: हंगामेदार रहा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन….विपक्ष की ग़ैरमौजूदगी में पेश हुआ 2108 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दूसरे दिन सीएम अनुपूरक बजट पेश किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुल 2 हजार 108 करोड़ 62 लाख 84 हजार 389 रुपए का अनुपूरक बजट रखा। इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

इस वजह से विपक्ष ने किया हंगामा

छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन हंगामा बरपा. प्रश्नकाल में पहले सवाल पर ही गरमागरम बहस चलती रही. इसी बीच सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. दोपहर 12 बजे के बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रों को पटल पर रखा लेकिन विपक्षी दल लगातार नारेबाजी करते रहे. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने बुधवार 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

Accident: बाल-बाल बचे स्वास्थ्य मंत्री,कार हुई हादसे का शिकार, स्टाफ साथ था मौजूद

मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने प्रदेश के गरीबों के मकान सीने जाने का आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले की जांच सदन की कमेटी से करवाने की मांग की. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच जमकर नारेबाजी हुई.

सदन के अंदर नारेबाजी करते हुए भाजपा विधायकों ने गर्भ गृह में जाकर भी प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए बनाए गए विशेष नियमों के तहत विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के विधायकों को निलंबित कर दिया. सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Exit mobile version