रायपुर। (Chhattisgarh) कोरोना की दूसरी लहर प्रदेश में हाहाकार मचा दी थी. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूल, कॉलेज बंद कर दिये गये थे। यहां तक की 10 वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया। वहीं 12 वीं की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करने का आदेश राज्य सरकार (State Government) की ओर से दिया गया. वहीं अब शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 16 जून के बाद से स्कूलों को खोलने का विचार कर सकती है. फिलहाल कोरोना के चलते स्कूल बंद हैं.
पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (Education Minister Premsai Singh Tekam) ने कहा कि कोरोना संक्रमण प्रदेश में काफी कम हो रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 16 जून से नया शिक्षण सत्र शुरू हो सकता है.
उन्होंने प्रेसवार्ता में सबसे पहले बड़ी कक्षाओं के छात्रों को स्कूल बुलाने की बात शिक्षा मंत्री ने कही। कोरोना गाइडलाइंस के तहत 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं शुरू करने की बात कही हैं.
बता दें कि कक्षा पहली से लेकर 11वीं तक की परीक्षा में सरकार ने प्रमोशन के आधार पर छात्रों का परिणाम जारी किया गया है.