Chhattisgarh: जाति प्रमाण पत्र पर बोली ऋचा जोगी, जाति प्रमाण पत्र संबंधित नहीं मिला कोई नोटिस

रायपुर। (Chhattisgarh) जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी  डॉ. ऋचा जोगी ने उनकी जाति पर छिड़े विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।  जाति प्रमाण पत्र बनवाते समय जो पता उन्होंने दिया था – न ही उस पते पर और न ही उनके आधार कार्ड में दर्ज पते पर मुंगेली कलेक्टर द्वारा कोई नोटिस भेजा गया है। राज्य सरकार मनमर्जी और द्वेषपूर्ण तरीके से कार्य कर रही है।

(Chhattisgarh) समाचार पत्रों में तथाकथित नोटिस सम्बंधित समाचार ने उन्हें अपमानित किया।  राज्य सरकार द्वारा 24 सितम्बर 2020 को जारी नोटिफिकेशन अनुसार जिला स्तरीय प्रमाणपत्र छानबीन समिति और उसके द्वारा जारी किया गया। तथाकथित नोटिस दोनों ही गैर कानूनी है। सभी दस्तावेजों का परीक्षण करने के उपरांत इसी कांग्रेस सरकार ने मेरा प्रमाण पत्र जारी किया है। यदि जाति प्रमाण पत्र गलत तो उसे जारी करने वाली यही कांग्रेस राज्य सरकार पूर्ण रूप से अक्षम है।

Hathras case: 4 हसियां, चप्पल और अन्य सामान, अब सामने आया जांच का ये वीडियो

(Chhattisgarh) नवजात बेटे के कारण होम आयसोलेशन में हूँ। लेकिन नोटिस और अन्य दस्तावेज मिलने के बाद जब भी छानबीन समिति मुझे बुलाएगी मैं सुनवाई में उपस्थित रहूंगी।

Chhattisgarh: अब 24 घंटे के भीतर मिलेगा कोरोना जांच रिपोर्ट, CM ने लाइफ बर्थ डायग्नोस्टिक्त मालीकुलर एंड वायरोलॉजी ई लैब का किया शुभारंभ

Exit mobile version