Chhattisgarh: नेशनल लोक अदालत में रिकार्ड 11353 प्रकरणों का निपटारा, समझौता शुल्क के रूप में 3.77 करोड़ से ज्यादा की राजस्व वसूली

बलौदाबाजार। (Chhattisgarh) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार स्थानीय जिला न्यायालय परिसर बलौदाबाजार सहित अधीनस्थ न्यायालयों में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। ये लोक अदालत पक्षकारों की भौतिक उपस्थिति और ऑनलाइन दोनों मोड में मिलाकर हाइब्रिड तरीके से सम्पन्न हुआ। अदालत में रिकार्ड संख्या में 11353 मामलों का निराकरण किया गया। समझौता शुल्क के रूप में इन मामलों में 3 करोड़ 77 लाख रुपये से ज्यादा की राजस्व वसूली भी की गई। राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। (Chhattisgarh) जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन एवं सचिव मयूरा गुप्ता के संयोजन में लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।

Gujrat: पाटीदार समुदाय के जाने माने नाम, पेशे से बिल्डर, जानिए कौन है गुजरात के नए सीएम

(Chhattisgarh) नेशनल लोक अदालत में जिले में विभिन्न न्यायालयों द्वारा 240 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार चेक अनादरण के 75 मामलों में लगभग 79 लाख रुपये, विद्युत के रेगुलर 11 प्रकरणों में 1 लाख 66 हज़ार रुपये, मोटर दुर्घटना के 20 दावा प्रकरणों में 1 करोड़ 30 लाख रुपये, 27 सिविल मामलों में 31 लाख 77 हज़ार रुपये, धारा 321 एवं 358 सीआरपीसी अन्य के 262 मामलों में 1 लाख 47 हज़ार तथा विवाह सम्बन्धी 21 मामलों का निराकरण किया गया है। लोक अदालत में राजस्व न्यायालय से जुड़े 10548 प्रकरणों में 1 करोड़ 24 लाख रुपये का समझौता शुल्क वसूल किया गया है। ट्रैफिक चालान के 103 मामलों में 1 लाख 58 हज़ार, श्रम न्यायालय के 25 प्रकरणों में 96 लाख रुपए, किशोर न्याय बोर्ड के 4 मामलों में 4400 रुपये एवं 15 अन्य मामलों में 71 हज़ार रुपये की समझौता शुल्क की राशि वसूल की गई है।

BJP: क्या चुनाव जीतने के लिए सीएम बदलने से बीजेपी को गुरेज नहीं, 6 महीनों में 4 राज्यों में नेतृत्व परिवर्तन, गुजरात ही नहीं इन राज्यों में बदले गए थे मुख्यमंत्री,

Exit mobile version