Chhattisgarh: भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक शुरू, कांग्रेस सरकार के विरोध में बीजेपी का बड़ा प्लान, पढ़िए पूरी खबर

रायपुर। (Chhattisgarh) भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में भाजपा भूपेश सरकार के विरोध बड़ा प्लान बना रहे हैं। भूपेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल पर घेरने पर बड़ी रणनीति बीजेपी बना रही है। वर्चुअल बैठक शाम 5 बजे तक चलेगी।

(Chhattisgarh) केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह वर्चुअल कार्यकारिणी की बैठक में जुड़े हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के सभी बड़े नेता वर्चुअल बैठक में जुड़ेंगे। प्रदेश के घर घर तक सरकार के 2 सालों की योजनाओं की नाकामियों को पहुंचाया जाएगा। भूपेश सरकार की वादाखिलाफी पर भी विशेष रणनीति बनेगी।

Corona: देश में पिछले 24 घंटे में 56 हजार से अधिक नए केस, 581 मरीजों की मौत

(Chhattisgarh) बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय सहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सरोज पांडेय, राम विचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल, नारायण चंदेल समेत वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी उपस्थित हैं.

Bastar Dussehra: फुलरथ की पहली परिक्रमा पूरी, 36 गांवों के 400 ग्रामीण थे मौजूद, Video

Exit mobile version