रायपुर। सांसद राहुल गांधी सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और बहू ख्याति को आशीर्वाद देने नवा रायपुर के निजी होटल पहुंचे थे. मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर कहा कि दो अवसर थे और एक हमारे विशिष्ट अतिथि. एक हमारी वैवाहिक वर्षगाँठ और दूसरा बेटे के विवाह की तैयारी. आपका आभार राहुल गांधी जी.
कौन है ख्याति
सीएम भूपेश बघेल की बहू ख्याति मूलत भाटापारा की रहने वाली है। उनके पिता सुशील वर्मा का निधन हो चुका है, और उनकी मां का नाम भावना शर्मा है. उनका भाई हर्षित वर्मा पेशे से डॉक्टर है. जबकि ख्याति वर्मा बीकॉम के बाद एमबीए की पढ़ाई की है. फिलहाल वे एक इंटरनेशनल प्राइवेट बैंक में बड़े पद पर काम कर रही हैं. परिवार की कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है. हालांकि परिवार किसानी के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़ा हुआ है.