Chhattisgarh: प्रिंसिपल की छुट्‌टी, शिक्षिका से अभद्र व्यवहार करने पर हुई कार्रवाई, आयोग ने एसपी को दिये जांच के निर्देश

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Chhattisgarh) शिक्षिका से अभद्र व्यवहार करने वाले प्रिंसिपल पर कार्रवाई की गाज गिरी है। राज्य महिला आयोग से शिकायत किये जाने के बाद ठोस कदम उठाते हुए एसपी को मामले की जांच कर प्रतिवेदन करने का निर्देश  दिया गया है।

(Chhattisgarh) दरअसल धोबहर संकुल के प्राचार्य एके सिंह राणा के खिलाफ प्राथमिक शाला चितवाहीटोला धनपुर  स्कूल में पदस्थ एक शिक्षिका ने अभद्र व्यवहार करने और मनमानी करने तथा प्रताड़ित करने की शिकायत राज्य महिला आयोग से की थी।

(Chhattisgarh) इस मामले पर संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग ने जिले के कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिये। जिसके बाद कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश के बाद डीईओ ने प्राचार्य एके सिंह राणा को पद से हटाने की कार्यवाही की गयी है। जबकि आयोग ने एसपी को मामले की जांच कर 15 दिनों में प्रतिवेदन देने का निर्देश  दिया है।

Exit mobile version