सरगुजा। (Chhattisgarh) राज्यसभा सभा सांसद रामविचार नेताम आज छत्तीसगढ़ के बिगड़ते हालात और लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ती व्यवस्था पर प्रेसवार्ता कर रहे हैं। उन्होंने प्रेसवार्ता में कांग्रेस सरकार के घोषणापत्र को लेकर कहा कि 3 साल बीत चुके हैं, लेकिन घोषणापत्र का एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है।
PM का अकाउंट हैक होने के बाद Twitter का बयान आया सामने, कहा- जरूरी कदम उठाए
छत्तीसगढ़ लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ती व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि अपराधी अपराध करके खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस उन पर हाथ डालने से डर रही है। बलरामपुर पार्षदों, नगर पंचायत अध्यक्ष पर फर्जी FIR दर्ज हुए हैं।
प्रदेश में बालू का अवैध कारोबार को लेकर उन्होंने कहा कि सहायक आरक्षकों के परिवार पर पुलिस बल का प्रयोग कर मारपीट हुई। 3 साल में घोषणापत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया।