Chhattisgarh: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविन्द्र चौबे की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाजपा पर निशाना साधा, कहा- साजिशकर्ता को उजागर करने हमने 2 सदस्यों को सौंपा जिम्मा, तो भाजपा को इससे डर क्यों ?

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश कॉंग्रेस भवन में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविन्द्र चौबे प्रेस कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं। बड़ी संख्या में कॉंग्रेस के प्रवक्ता मौजूद है। झीरम घाटी आयोग को लेकर गृहमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि- भाजपा लगातार कह रही है कि रिपोर्ट से कॉंग्रेस डर रही है, लेकिन जांच आयोग अपना कार्यकाल पूरा नही कर पा रहा है।  इसलिए अब 2 सदस्यों को जांच पूरी करने की ज़िम्मेदारी दी गई है।

(Chhattisgarh) रविन्द्र चौबे ने कहा कि झीरम जांच आयोग की तथा कथित रिपोर्ट सौंपने के बाद भाजपा को लगा कि उनके हाथ कुछ बड़ा लग गया है। जिस झीरम में हमने अपने 32 नेताओं को खोया, उसमे हम कुछ छुपाना नही चाहते। बल्कि हत्यारों के पीछे किसकी रणनीति थी इसका खुलासा होना चाहिए। हमारा तब भी आरोप था और आज भी आरोप है।

Ambikapur: चेक पोस्ट बंद फिर भी वाहन चालकों से हो रही वसूली, इधर उड़नदस्ता टीम ने वसूली को बताया गलत, जानिए आखिर क्या है पूरा माजरा

(Chhattisgarh) इस घटना के कलंक का टीका पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह इससे मुक्त नही हो सकते। रमन सिंह के मन मे डर क्यो हैं, साजिशकर्ता को उजागर करने हमने 2 सदस्यों को जिम्मा सौंपा गया है। तो भाजपा को इससे डर क्यों है…? भाजपा के शासन में नक्सलियों की समानांतर सरकार चल रही थी, यह तब की बात है… अब नक्सली सिमट गए हैं…

Exit mobile version