Chhattisgarh: धान की तस्करी जोरो पर, एक के बाद एक कार्यवाही से बिचौलियों में मचा हड़कंप, अब यहां 1823 बोरा धान हुआ जब्त

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Chhattisgarh) मध्यप्रदेश की सीमा से सटे गौरेला पेंड्रा मरवाही में जहां बिचौलिये सक्रिय हो गये है. वहीं प्रशासन भी लगातार कार्यवाही कर रहा है। यहां गौरेला के खोडरी में प्रशासन ने 1823 बोरी धान जब्त किया है।

दरअसल प्रशासन को सूचना मिली कि खोडरी गांव के रहने वाले राजेन्द्र केषरवानी के यहां काफी मात्रा में अवैध रूप से धान लाकर रखा गया है। (Chhattisgarh) जिसको धान खरीदी केन्द्र में खपाया जा सकता है। जिस पर गौरेला तहसीलदार प्रफुल्ल रजक ने टीम के साथ दबिश दी और यहां रखे 1823 बोरी धान को जब्त किया।

CGPSC ने 171 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन किया जारी, सबसे अधिक इन पदों पर भर्ती, एक क्लिक पर देखिए कब और कैसे करें आवेदन

(Chhattisgarh) धान के संबंध में व्यापारी ने कोई संतोशजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जिस पर मध्यप्रदेष से धान लाकर भंडारित करने की आषंका पर 1823 बोरी धान को जब्त कर लिया गया है।

Exit mobile version