Chhattisgarh: मदिरा की ऑनलाइन बुकिंग, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच आबकारी मंत्री का अफसरों को निर्देश, ऐप से बुकिंग पर घर पहुंचेगी शराब

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब शराब की ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देश के बाद अब जिला स्तर के अफसरों को ऑनलाइन शराब ब्रिकी करने की बात कही गई है। इस बीच काउंटर से भी शराब की ब्रिकी होगी। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शराब दुकान से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया गया है।

Ambikapur: दो मंत्रियों की लड़ाई में सरगुजा का विकास अधूरा- बीजेपी

आबकारी मंत्री ने अफसरों को दिए निर्देश

मंत्री कवासी लखमा ने आबकारी विभाग के अफसरों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकानों में सैनिटाइजेशन, बैरिकेडिंग की जाए। शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है कि नहीं ये जिला प्रबंधकों को देखना होगा। अब छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भी सभी जिलों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

Omisure किट को ICMR ने दी मंजूरी, अब झट से लग जाएगा ओमिक्रॉन का पता, फटाफट चेक करिए पूरी डिटेल

csmcl Online नाम के ऐप से बुक की जाएगी शराब

पिछले बार की ही तरह इस बार भी csmcl Online नाम के ऐप से शराब बुक की जा सकेगी। इसके लिए ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पूरा पता देना होगा। ऑनलाइन ऑर्डर करने के दौरान शराब का नाम और उसका रेट ऐप पर दिखेगा। शराब की दुकान से 15 किलोमीटर के रेंज के भीतर शराब मंगाई जा सकेगी। इसके लिए 100 रुपए तक डिलीवरी चार्ज देना पड़ सकता है। पेमेंट भी ऑनलाइन होगा।

Exit mobile version