Chhattisgarh: 28 सितंबर को किसान महापंचायत का मुख्यमंत्री ने किया समर्थन, बोले- छत्तीसगढ़ में आ रहे किसान नेताओं का स्वागत

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश में 28 सितंबर को प्रस्तावित किसान महापंचायत का मुख्यमंत्री ने समर्थन किया है। मुख्यमंत्री उतई रवाना होने से पहले रायपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि दिल्ली में जो आंदोलन चल रहा था, उसको सबसे पहले हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने शुरू किया। पंजाब और हरियाणा में उन्होंने ट्रैक्टर से यात्राएं की। (Chhattisgarh) प्रियंका गांधी ने भी लगातार उत्तर प्रदेश और राजस्थान में किसान महापंचायत की। किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने देशव्यापी आंदोलन खड़ा किया है। किसान नेता छत्तीसगढ़ में आ रहे हैं तो उनका स्वागत है।

National: हथियार और विस्फोटक सामग्री के साथ 6 आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली में पाकिस्तान की बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा,

(Chhattisgarh) मालूम हो कि 28 सितंबर को छत्तीसगढ़ में किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी। किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे बड़े नामचीन नेता इस महापंचायत में शामिल होंगे। जिनमें राकेश टिकैत, दर्शनपाल सिंह, योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर और डॉ सुनीलम नेताओं को न्यौता दिया गया है।

Exit mobile version