Chhattisgarh: यहां के तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं बीईओ को जारी हुआ नोटिस, पढ़िए पूरी खबर

कोण्डागांव। (Chhattisgarh) जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे हैं। जिसके लिए प्रशासन के सभी कर्मियों को मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही तथा टीकाकरण को प्राथमिकता देते हुए इन कार्यों के सुचारू सम्पादन के निर्देश दिए गए थे।

(Chhattisgarh) विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत मास्क न पहनने वाले लोगों पर कार्यवाही तथा मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहन एवं कोविड टीकाकरण अभियान में शासन की अपेक्षानुरूप कार्य न किये जाने पर तहसीलदार बड़ेराजपुर, सीईओ जनपद पंचायत बड़ेराजपुर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़ेराजपुर को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

(Chhattisgarh) इन्हें तीन दिवस के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने का समय प्रदान किया गया है। जवाब प्रस्तुत न किये जाने की स्थिति में संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Exit mobile version