रायपुर। (Chhattisgarh) नक्सल मोर्चे पर तैनात 99 पुलिसकर्मियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा मिला है. पुलिस मुख्यालय ने प्रमोशन का आदेश जारी किया है. प्रमोशन मिलने वाले पुलिसकर्मियों में कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर , (Chhattisgarh) सहायक प्लाटून कमांडर, एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक शामिल है.
Accident: दर्दनाक सड़क हादसा! कई लोग घायल, अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत
(Chhattisgarh) जिनमें सुकमा के 8, दंतेवाड़ा के 22, बीजापुर के 15, राजनांदगांव के 19, बस्तर के एक, एसटीएफ के 22 और सीएएफ 21 वीं बटालियन के 7 जवान शामिल है.