Chhattisgarh: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की दूसरी महिला कलेक्टर होगी नम्रता गांधी, पहले अनुविभागीय अधिकारी के रूप में थी पदस्थ

बिपत सारथी@गौरेला-पेड्रा-मरवाही। (Chhattisgarh) राज्य सरकार द्वारा बीते बुधवार को आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक नम्रता गांधी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की कलेक्टर होगी। नम्रता गांधी जिले की दूसरी महिला कलेक्टर होगी। इससे पहले शिखा राजपूत तिवारी जिले की कलेक्टर रह चुकी है। सबसे उल्लेखनीय है कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सालभर में तीसरे कलेक्टर की पोस्टिंग की गई है।

Ambikapur: घोर लापरवाही! 30 दिन बीते.. मगर जस का तस खरीदी केंद्र में पडा है धान, ना हो रहा उठाव, ना किसानों को मिल रहा टोकन, पढ़िए पूरी खबर

(Chhattisgarh)इससे पहले नम्रता गांधी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की अनुविभागीय अधिकारी रह चुकी है। मरवाही उपचुनाव का अच्छे से संचालन करने के बाद कलेक्टर डोमन सिंह को  महासमुंद जैसे बड़े जिले में भेजा गया है।

Koreya: कलेक्टर ने किया इन केद्रों का औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

(Chhattisgarh)जबकि अपर कलेक्टर अजीत बसंल राजनांदगांव जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। सहायक कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी को मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी पदस्थ किया गया।

Exit mobile version