Chhattisgarh: मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिला पंचायत कक्ष में ली समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

दुर्ग। (Chhattisgarh) विभागीय योजनाओं का लक्ष्य के अनुसार तेजी से क्रियान्वयन करें। समयसीमा का ध्यान रखते हुए गुणवत्ता का भी ध्यान रखें। यह बात गृह एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने समीक्षा बैठक में कही। साहू ने कहा कि विभाग द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में विशेष मानिटरिंग की जा रही है।(Chhattisgarh)  किसी भी तरह से गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

(Chhattisgarh) उन्होंने कहा कि क्षेत्र के निवासी काफी अपेक्षा से मिलते हैं और इनके क्षेत्रों में काफी सारे निर्माण कार्य कराने हैं। इन्हें परीक्षण के पश्चात बजट प्रस्ताव में शामिल किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के सतत दौरे में अनेक माँगे ग्रामीणों ने रखी है उन्होंने अपने फीडबैक दिये हैं जो हमारे लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं और इन पर विचार किया जा रहा है।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बुनियादी सुविधाओं के मामले में हमेंशा सजग रहें। राज्य शासन की नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना सबसे अहम है यह ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की धुरी साबित होगी। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गौठान में हर संभव सुविधा उपलब्ध हो। गौठान आजीविकामूलक गतिविधियों का केंद्र हो। गोधन न्याय योजना का लाभ लोगों को मिल सके। अभी धान खरीदी का सीजन आएगा। यह देख लें कि किसानों को धान खरीदी केंद्रों में हर तरह की सुविधा मिले।

Chhattisgarh: मंत्री जगतगुरू रूद्रकुमार का सतनाम संदेश यात्रा दौरा कार्यक्रम, जानिए कार्यक्रम से जुड़े मिनट टू मिनट अपडेट

Exit mobile version