3 दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंची छत्तीसगढ़ सह प्रभारी जरिता लैतफलांग, रायपुर चाकूबाजी में मृतक के परिजनों से की मुलाकात

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ सह प्रभारी जरिता लैतफलांग 3 दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंची। जहां छत्तीसगढ़ में हुए चुनाव में हार और नगरी निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान रायपुर के तेलीबांधा में हुए चाकूबाजी के मामले में मृतक परिवारों से मिलने उनके घर सरई टिकरा पहुँची। जहा राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ सह प्रभारी ने मृतक की पत्नी को योग्यता अनुसार नौकरी देने एवं मृतक के बच्चों को उचित शिक्षा देने की मांग की है। वही दूसरी तरफ बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और 15 दिनों से अधिक समय से धरना प्रदर्शन पर बैठे मृतक की पत्नी और सर्व आदिवासी समाज से मिलने देर शाम सीतापुर पहुंची। जहां उन्होंने कहां की जो आदिवासी विरोधी सरकार है इन्हें जवाब देना होगा। ये सरकार में है और आदिवासियों के ऊपर कहर ढाया जा रहा है साथी कहा कि मृतक की पत्नी को कांग्रेस पार्टी इंसाफ दिला कर रहेगी। जिसके लिए भले सड़क पर ऑल इंडिया कांग्रेस को उतरना पड़ जाए।

Exit mobile version