Chhattisgarh: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्यपाल अनुसुईया उइके को लिखा पत्र, की ये मांग

रायपुर। (chhattisgarh) नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्यपाल अनुसुईया उइके को पत्र लिखा है। इस पत्र में नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने स्वास्थ्य विभाग में पूर्णकालिक औषधि निरीक्षक की नियुक्ति की मांग की है।

(chhattisgarh) नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश म स्वास्थ्य विभाग में, खाद्य और औषधि प्रशासन में अभिहित अधिकारी पद में सहायक खाद्य और औषधि नियंत्रक को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जो कि केन्द्र सरकार के नियम के विरुद्ध है।

Mohan Markam ने कहा- सत्ता के अहंकार का चश्मा उतार कर देखें संजीव बालियान, किसान और मजदूर सड़कों पर कर रहे है विरोध

केन्द्र सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि 4 अगस्त 2019 तक पूर्णकालिक अधिकारियों की नियुक्ति जिला स्तर पर होगी। इसके बाद नियम का अवहेलना कर नियम विरुद्ध अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

(chhattisgarh) नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि पूर्णकालिक अधिकारी की नियुक्ति  नहीं होने से मानक का पालन नहीं हो पा रहा है।

Marwahi By Election: कलेक्टर के इस आदेश के चलते लोगों को क्यों करना पड़ रहा भारी दिक्कतों का सामना, पढ़िए

इस वजह से अमानक पदार्थ ले जाने वाले पर आवश्यक कार्रवाई होना चाहिए, जो कि नहीं किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुये आवश्यक कार्रवाई पर निर्देशित करने की अपील की है।

Exit mobile version