दुर्ग। (Chhattisgarh) दुर्ग के बहुचर्चित खुड़मुड़ा हत्याकांड मामले में पुलिस ने केस की मास्टरमाइंड आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड में आरोपी कोई और नहीं बल्कि परिवार की बहू है. पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ है. इस केस में जमीन विवाद की वजह से हत्या हुई है. हत्या की वजह अवैध संबंध भी बताई जा रही है. पुलिस ने इस केस में 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
सोनकर परिवार गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर खेत में मकान बनाकर रह रहा था। बीते साल 21 दिसंबर की सुबह गांव वाले जब घर के पास से गुजरे तो घर की बहू कीर्ति का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
फॉरेंसिक टीम के पहुंचने पर दरवाजा खोला गया तो अंदर परिवार के मुखिया बालाराम सोनकर, उनकी पत्नी दुलारी सोनकर और बेटे रोहित सोनकर की लाश घर के अंदर बनी पानी की टंकी से मिली। जबकि 11 वर्षीय पोता बेसुध पड़ा था, उसके सिर पर चोट थी।