Chhattisgarh: बिजली की औसत दरों में बढ़ोतरी…. पूर्व मंत्री ने कहा- आमजनता को लूट रही छत्तीसगढ़ सरकार

रायपुर। (Chhattisgarh) बिजली की औसत दरों में 6 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है. दरे 1 अगस्त से लागू हो गई है. बिजली के बढ़ दामों को लेकर विपक्षी सरकार पर हमलावर हो गए हैं. छत्तीसगढ़ की राजनीति में सियासत तेज हो गई है, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आमजनता को लूटने का काम कर रही है.

(Chhattisgarh) बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार आमजनता को लूटने का काम कर रही है. वो भी ऐसे समय में जब कोरोना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं, उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं है. एक तरफ तो सरकार 200 यूनिट माफ करके वाहवाही लूट रही, (Chhattisgarh) वहीं 48 पैसे प्रति यूनिट बिजली का बिल बढ़ाया गया है. लगभग 6 प्रतिशत बिजली की दरों में वृद्धि हुई है. जो कि छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय और अत्याचार है.  

Exit mobile version