Chhattisgarh प्रभारी डी. पुरेंदश्वीर पहुंची बिलासपुर, बैठक के बाद तैयार की रणनीति, बीजेपी के फेलियर पर साधा मौन, इधर नाराज हुए कार्यकर्ता, जानिए वजह

मनीष@बिलासपुर। (Chhattisgarh) भाजपा की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरेंदश्वीर आज बिलासपुर पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कमियों को हम मुद्दा बनाएंगे। बीजेपी अपनी रणनीति आपस में तय करेंगे। (Chhattisgarh)मीडिया के साथ साझा नहीं करेगी। हमारी बात आपस में ही चुकी है। और हम उसी के आधार पर आगे काम करेंगे।

(Chhattisgarh)लगातार दो दिनों के बैठक कर पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं से फ़ीडबैक लिया है ।  छत्तीसगढ़ में भाजपा को मजबूत करना होगा। बीजेपी के फेलियर पर प्रदेश प्रभारी ने कुछ नहीं बोला।

Entertainment इंडस्ट्री पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, अब इस मशहूर अभिनेत्री ने दुनिया को कहा अलविदा, यहां मिली लाश

प्रदेश प्रभारी से कार्यकर्ता नाराज

इस बीच प्रदेश प्रभारी से नहीं मिलने वाले कार्यकर्ता नाराज़ हुए। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस भवन में जमकर हंगानमा किया। छोटे बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश हैं। नये प्रदेश प्रभारी ने समय नहीं दिया ।

Exit mobile version