Chhattisgarh:10 मई से शुरू होगी शराब की होम डिलीवरी, मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी, एक क्लिक पर पढ़िए पूरी खबर

रायपुर। (Chhattisgarh) सोमवार से छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी 10 मई से शुरू होगी। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने इस बात के संकेत पहले दे दिये थे। ऑनलाइन होम डिलीवरी की व्यवस्था सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक निर्धारित रहेगा। मगर स्थानीय स्तर पर कलेक्टर के द्वारा इनके समय में ऊपर नीचे किया जा सकता है।

(Chhattisgarh) मदिरा की आनलाईन डिलीवरी छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केंटिग कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा। जिसमें ग्राहक को ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा। भुगतान की व्यवस्था कार्पोरेशन करेंगा।

(Chhattisgarh) इधर, प्रदेश में करीब एक माह से शराब दुकान बंद होने के चलते करीब 400 करोड़ के नुकसान का भी अनुमान है. ऐसे में सरकार के शराब की होम डिलीवरी वाली पहल को सरकारी खजाने में हुए नुकसान की भरपाई के दृष्टिकोण से भी देखा जा रहा है.

Exit mobile version