छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य आयुक्त ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का किया निरीक्षण

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य आयुक्त ने अस्पताल का निरीक्षण किया। दरसअल अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आए दिन अव्यवस्थाओं सहित अन्य समस्याएं सामने आ रही थी। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ सहित स्वास्थ्य विभाग आयुक्त अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। जहां विभिन्न फैकल्टी में जाकर जांच किया गया। वही मरीजो से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूछताछ की गई। इधर स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त ने भी माना की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कमियां है। जिसे आने वाले समय में दूर कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने कहा कि डॉक्टरों की भले ही कमी हो लेकिन उसे आचार संहिता में पूरा नहीं किया जा सकता। आचार संहिता खत्म होते ही सभी जगह डॉक्टरों की पूर्ति करने की बात कही है। वही अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे अव्यवस्थाएं सामने तो आती है। लेकिन राज्य शासन के अधिकारियों के दौरे के बाद सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। अब देखना होगा कि इन अधिकारियों के जाने के बाद स्वास्थ्य सुविधा और कितनी बेहतर हो पाएगी।

Exit mobile version