रायपुर। (Chhattisgarh) पेट्रोल डीजल की एक्साइज ड्यूटी में कमी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बयान दिया है। उन्होंने बयान देते हुए कहा है कि सेस के चलते छत्तीसगढ़ की एक्साइज़ ड्यूटी में कमी को सौतेलापन बताया। उन्होंने कहा ये छत्तीसगढ़ के साथ धोखा ( चीटिंग) है।
(Chhattisgarh)केंद्र के पूल में 41 प्रतिशत हिस्सा राज्यों का होता है। अगर केंद्र आय के स्रोतों को बढ़ा नही सकती। तो उसे कम नही करना चाहिए। (Chhattisgarh) इस फ़ैसले से छत्तीसगढ़ के बजट पर प्रभाव पढ़ेगा।
इधर स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि आय के स्रोत को बढ़ाना राज्य की ज़िम्मेदारी है। पहले राज्यों का हिस्सा 34 प्रतिशत था। प्रधानमंत्री ने राज्यों के हित में बढ़ाकर कर इसे 42 प्रतिशत किया । केंद्र कोई भी नीति सभी राज्यों को लेकर बनाता है। किसी एक राज्य के हित या अहित को ध्यान में रखकर नही बनाता। इसलिए पक्षपात का आरोप सरासर ग़लत है