Chhattisgarh: 6 महीने पहले ही कर देना था लागू..देर आए दुरुस्त आए…मु‌फ्त टीकाकरण पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान

रायपुर। (Chhattisgarh) 18+ के लोगों के मुफ्त वैक्सीनेशन के ऐलान के बाद विपक्ष की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी. आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी को मुफ्त वैक्सीनेशन देने का ऐलान किया है. साथ ही राज्य सरकार को टीके में खर्च नहीं करना होगा. राज्य सरकारों के पास जो 25 प्रतिशत  काम था. उसकी भी जिम्मेदारी केंद्र सरकार उठाएगी. अब इस ऐलान के विपक्ष की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं.

इसको लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री देर आए दुरस्त आए. सभी के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन 6 महीने पहले लागू हो जाना चाहिए था.

टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) ने कहा कि ‘सबको एक बात की चिंता करनी चाहिए कि वैक्सीन कैसे उपलब्ध हो ? सभी को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए दिमाग लगाना चाहिए. ये काम 6 महीने पहले हो जाना था. देर आए, दुरुस्त आए.’ निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन (vaccination) पर सिंहदेव ने कहा कि सेवा शुल्क कम होना चाहिए. पीएम ने कहा कि ‘देश में बन रहे टीके में से 25 प्रतिशत, निजी क्षेत्र के अस्पताल (private sector hospital) सीधे ले पाएं, ये व्यवस्था जारी रहेगी. निजी अस्पताल, वैक्सीन की निर्धारित कीमत के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सेवा शुल्क ले सकेंगे. इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के ही पास रहेगा.’

Exit mobile version