मोदी की हर गारंटी पर तेजी से काम कर रही छत्तीसगढ़ सरकार: सीएम

सायसुहेला में 195 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण, 1073 हितग्राहियों को मिले नये मकान

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सुहेला में आयोजित विशाल जनसमारोह में 195.26 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 1073 हितग्राहियों को नये आवासों की चाबियाँ सौंपी गईं। साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत 3000 महिलाओं को गैस कनेक्शन और स्वामित्व योजना के तहत 5000 किसानों को अधिकार अभिलेख वितरित किए गए।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को जमीनी हकीकत में बदलना ही सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि हर घर को पक्का मकान, शौचालय, स्वच्छ पेयजल और सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ देने दिशा में तेज़ी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि अलग राज्य बने 25 साल पूरे होने के अवसर पर सरकार अपने वायदे पूरा करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।

सीएम ने जानकारी दी कि प्रदेश में 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी जारी है और प्रति एकड़ 21 क्विंटल की सीमा बढ़ाई गई है। तेंदूपत्ता दर बढ़ाकर 5500 रुपये प्रति बोरा की गई है और किसानों को दो साल का लंबित बोनस भी मिल चुका है।

कार्यक्रम में सुहेला में शासकीय महाविद्यालय खोलने, तिल्दा में नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बलौदाबाजार में कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल भवन और व्यावसायिक परिसर निर्माण की घोषणा की गई। सुहेला तिराहा क्षेत्र में तीनों सड़कों पर डिवाइडर और लाइटिंग भी स्वीकृत की गई।

मुख्यमंत्री ने 50 धान उपार्जन केंद्रों में 10-10 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण की भी घोषणा की। कार्यक्रम में साइबर फ्रॉड के 27 लाख रुपये की वापसी सहित 5 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न हितग्राहीमूलक सहायता राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल समेत अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Exit mobile version