छत्तीसगढ़ सरकार ने दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की नई पदस्थापना कर उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। आदेश के अनुसार, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अरुण कुमार मरकाम को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ग्रामोद्योग विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे पहले वे केवल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

इसी तरह, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्रीकांत वर्मा को खनिज साधन विभाग के साथ गृह तथा जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह बदलाव प्रशासनिक कार्यों को और सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से किया गया है।

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। नई जिम्मेदारियों के तहत दोनों अधिकारी अपने-अपने विभागों में योजनाओं और कार्यों की निगरानी करेंगे तथा नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन पर ध्यान देंगे। प्रशासनिक हलकों में इन बदलावों को कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

Exit mobile version