छत्तीसगढ़ को मिले 9 आईपीएस, 2020 बैच के चयनित अफसरों को कैडर अलॉट, 2 को होम कैडर

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 9 आईपीएस को कैडर अलॉट कर दिया है। जिन्हें कैडर अलॉट किया गया है, ये सभी मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने 2020 बैच के चयनित है। जिसमें दो होम कैडर के अफसर होंगे।

आपको बता दें कि यूपीएससी में 94 से लेकर 674 रैंक तक लाने वाले अफसरों को छतीसगढ़ कैडर मिला है। कवर्धा के रहने वाले आकाश कुमार श्रीश्रीमाल को छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ है, जो 94 रैंक के जनरल कैटेगिरी के है।

2020 में यूपीएससी में 427 वां रैंक लाने वाले जनरल कैटेगिरी के आकाश शुक्ला को होम कैडर अलॉट किया गया है। 448 रैंक लाने वाले रोहित कुमार शाहा को छतीसगढ़ कैडर अलॉट किया गया है। वे पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से है और ओबीसी कैटेगिरी से बिलांग करते हैं। 628 रैंक लाने वाले राजस्थान के रविन्द्र कुमार मीणा को छतीसगढ़ कैडर मिला है। वे एसटी कैटेगिरी से है। 660 रैंक लाने वाले महाराष्ट्र के सुमित कुमार धतारी को भी छतीसगढ़ कैडर मिला है उन्होंने एससी कैटेगिरी से यूपीएससी निकाली है। 670 रैंक लाने वाले दिल्ली के अजय कुमार को छतीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ है वे भी एससी कैटेगिरी के है। 674 रैंक लाने वाले उत्तरप्रदेश के उदित पुष्कर को छतीसगढ़ अलॉट हुआ है। वे भी एससी कैटेगिरी से है।

Exit mobile version