Chhattisgarh: टीएस सिंहदेव के बयान पर पूर्व मंत्री की प्रतिक्रिया…कही ये बात

रायपुर। (Chhattisgarh) मंत्री टीएससिंह देव के बयान पर बृजमोहन अग्रवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टीएस सिंह देव बेचारे बोलते रहते हैं। पर उनकी कोई सुनवाई नहीं। उनकी कोई सुनता नहीं है।

(Chhattisgarh) टीएस सिंहदेव बार-बार इस्तीफा देने की बात करते हैं। लोगों के साथ न्याय होने की बात कहते हैं। वो घोषणा पत्र समिति के प्रमुख रहे हैं। अगर उनको सरकार को कोई सबक सिखाना तो उन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर आ कर सड़क की लड़ाई लड़नी चाहिए। बृजमोहन अग्रवाल ने टीएस सिंहदेव को नसीहत दी की वो मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर सड़क की लड़ाई लड़े।

Dhamtari: प्याज ने रुलाया महंगाई का आंसू,तो प्रशासन ने की ये व्यवस्था…अब सुधरेगा रसोई का बजट?..जानिए कैसे

(Chhattisgarh) डीजीपी को बदलने की सुगबुगाहट पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा सरकार किसको डीजीपी रखना चाहती नहीं रखना चाहती सरकार किसके माध्यम से अपना हित साधना चाहती है किसके माध्यम से नहीं, ये सरकार को तय करना है।

 सरकार अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए अधिकारियों को ताश के पत्ते की तरह फेट रही है। उसके कारण छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक व्यवस्था ठप पड़ी है।

Ambikapur: सीनियर कार्यकर्ताओं की नाराजगी, नहीं मिल रहा महत्व, अब मंत्री टीएस सिंहदेव ने सुनी परेशानी

Exit mobile version