रायगढ़। (Chhattisgarh) अविभाजित मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग में मंत्री रहे चनेश राम राठिया का सोमवार की सुबह निधन हो गया। चनेश राम को गुरुवार को सांस लेने में दिक्कत हुई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिंदल हास्पिटल में भर्ती कराया गया था।
(Chhattisgarh)प्रारंभिक जांच में चनेश राम राठिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उनका फोर्टिज हास्पिटल में ही इलाज चल रहा था।
कद्दावर आदिवासी नेता
(Chhattisgarh)चनेश राम राठिया क्षेत्र के कद्दावर आदिवासी नेता थे और धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया के पिता थे। चनेश राम राठिया जोगी सरकार में छत्तीसगढ़ में संस्कृति व धर्मस्व मंत्री भी थे, जबकि अविभाजित मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह की सरकार के दौरान उन्हें पीडब्लूडी मंत्री बनाया गया था।
UttarPradesh: अब बिना वारंट यूपी में होगी गिरफ्तारी…क्योंकि योगी सरकार ने बना दी ये नई टीम, पढ़िए
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से आज उनके गृहग्राम बोकरामुडा में स्वास्थ्य विभाग की मौजूदगी में कोविड- 19 की गाइड लाइन के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।