Chhattisgarh: पूर्व सीएम का भूपेश सरकार से सवाल, थर्ड बेव के लिए क्या है इंतजाम

रायपुर। (Chhattisgarh) पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कोरोना वायरस के तीसरी लहर से निपटने सरकार के एक्शन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि (Chhattisgarh)  कोरोना की थर्ड वेब से निपटने के लिए भूपेश सरकार ने क्या तैयारियां की हैं?

-ऑक्सीजन की भंडारण क्षमता बढ़ाने क्या किया?

-कितने ऑक्सीजन एवं ICU बेड्स बढ़ाए?

-कितने ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की व्यवस्था की?

-बच्चों के कितने वार्ड बनाए?

-रेमडेसिविर आदि दवाओं की उपलब्धता कितनी है?

Exit mobile version