रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश सरकार के खिलाफ आज भाजपा विरोध प्रदर्शन करने वाली है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि आरंभ है प्रचंड है। किसानों के साथ छल और धोखा करने वाली (Chhattisgarh) सरकार के विरोध में आज जंगी प्रदर्शन। भाजपा किसान भाइयों के साथ है,
National: धमाके से दहला कर्नाटक, टूटी सड़के, अभी तक 8 लाशें बरामद, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
कांग्रेस सरकार के अहंकार को मुंहतोड़ जवाब देने तैयार है छत्तीसगढ़। (Chhattisgarh) आप सब भी आज के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल हों।