मनीष@ बिलासपुर। (Bilaspur) छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत आज बिलासपुर प्रवास पर है। इस दौरान धान खरीदी के मामले में केंद्र सरकार और उनके मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाया है।
(Bilaspur) उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि केंद्र सरकार और उनके मंत्री जो कहते हैं वह करते नहीं है। केन्द्र सरकार के तरफ से मंत्री पीयूष गोयल ने 60 लाख मेट्रिक टन धान खरीदने का वादा किया था। (Bilaspur) जबकि केंद्र ने अब तक 40 लाख मैट्रिक टन की अनुमति मिली है।
बिलासपुर में हो रहे अवैध रेत उत्खन्न का मामले ने तूल पकड़ा है। रेत माफ़िया पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अवैध उत्खन्न के मामले में सरकार कार्यवाही करेगी। मंत्री ने कहा कि इस तरह के शिकायतों पर कार्यवाही होगी ।