Chhattisgarh: जेसीसीजे की कार्यकारिणी घोषित, 250 सदस्य शामिल, देखिए सूची

रायपुर।  (Chhattisgarh) जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसीजे) ने कार्यकारिणी घोषित की है. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद भंग हुए संगठन का पुनर्गठन हुआ है। JCCJ ने 174 सदस्यों की प्रदेश कार्यकारिणी (32 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 10 विभाग अध्यक्ष, 1 मुख्य प्रवक्ता, 11 महासचिव, 2 संभागीय कोर कमिटी अध्यक्ष, 5 संभागीय कोषाध्यक्ष, 5 संभागीय प्रवक्ता, 11 संयुक्त-महासचिव, 71 सचिव और 23 संगठन-मंत्री), 38 ज़िला अध्यक्ष और 9 नवगठित(Chhattisgarh)  ‘अजीत जोगी मोर्चा संगठन’ के 39 पदाधिकारी बनाए गए है. (Chhattisgarh) जिनकी कुल संख्या 250 है.

Exit mobile version