Chhattisgarh: जिला स्तरीय पोषण मेला कार्यक्रम, कुपोषण को मात देने और समाज में लोगो को सुपोषण के प्रति जागरूक करने का लिया संकल्प

कवर्धा। (Chhattisgarh) राष्ट्रीय पोषण अभियान ’’पोषण पखवाड़ा 2021’’ के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पोषण मेला का भारत माता चौक में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, पार्षद नरेन्द्र देवांगन, अशोक सिंह शामिल हुए। (Chhattisgarh) कुपोषण को मात देने और समाज में लोगो को सुपोषण के प्रति जागरूक करने की संकल्प के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

(Chhattisgarh) ऋषि शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की सुपोषण सभी बच्चो के लिए जरुरी है, इसलिए शहरी क्षेत्रो के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रो मे सुपोषण की जानकारी व कुपोषण के दुष्प्रभाव से लोगो को अवगत कराना अति आवश्यक है। कुपोषण दूर करने हमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहने प्रमुख जरीया है, जो निरंतर कड़ी मेंहनत और लगन के साथ कार्य कर रहे है। सुपोषण के 5 सूत्र को महात्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पोषण के पहले सुनहरे तीन वर्ष नवजात शिशु  के लिए महत्वपूर्ण है, इसमे बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। पौष्टिक आहार, एनीमिया की रोकथाम, डायरिया का प्रबंधन और स्वच्छता और साफ सफाई जरुरी है। पौष्टिक आहार मे भोजन मे विटामीन सी युक्त आहार लेने से बेहतर समावेष होता है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि पोषण अभियान भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण एवं महात्वकांक्षी योजना है। कुपोषण के स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन राज्य में किया जा रहा है। पोषण अभियान में व्यवहार परिवर्तन एवं सप्रेषण एक प्रमुख घटक के रूप में रखा गया है जिसके तहत् सुपोषण अभियान अंतर्गत 16 मार्च से 31 मार्च 2021 तक राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा द्वारा जिले में पोषण पखवाड़ा 2021 का शुभारंभ करते हुए एक साथ चार सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है, जो जिले के सभी विकास खण्ड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगो को सुपोषण के लिये जागरूक कर रहे है।

पोषण पखवाड़ा अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगो का जागरूक किया जा रहा है। जिसमें आज जिला स्तरीय पोषण मेंला का आयोजन किया कार्यक्रम मेें कला जत्था के माध्यम से समाज से कुपोषण दूर करने संदेश दिया जा रहा है साथ ही महिला स्व सहायता समूह के द्वारा विभिन्न व्यंजनों पौष्टिक आहार की प्रदर्शनी कर मे भोजन मे विटामीन युक्त आहार से बच्चों को सुपोषित करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में पोषण पखवाड़ा शेल्फ़ी जोन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा लोगो ने उत्सहित होकर खूब शेल्फ़ी लिए और सभी ने कुपोषण को मात देने प्रतिज्ञा भी लिए। इसी तरह जिले के सभी विकासखंड में भी विभन्न कार्यक्रम गतिविधियां कराई जा रही है।

Exit mobile version