Chhattisgarh: 8 दिन पहले लगी थी कोरोना वैक्सीन, अब रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इधर 1 कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत

रायपुर। (Chhattisgarh) वैक्सीन लगाने के 7 दिन के भीतर सिविल लाईन में पदस्थ टीआई आर के मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। जबकि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी की करीब चार दिन बाद उसकी मौत हो गई। (Chhattisgarh) अधिकारियों को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद स्पष्ट होगा कि मौत के पीछे की वजह क्या है।

(Chhattisgarh) राजधानी में कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के सात दिन के भीतर व्यक्ति को कोविड संक्रमित पाए जाने बाद हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सिविल लाईंस टीआई आर के मिश्रा को बीते 8 फ़रवरी को कोरोना टीका कोविशील्ड लगाया गया था।

उसके बाद वे मलेरिया की चपेट में आए, वहीं आज एंटीजन टेस्ट में उन्हें पॉजीटिव पाया गया है।वहीं एक अन्य पुलिस कर्मचारी जो कि अनुकंपा नियुक्ति पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ था जिसका नाम पुष्पेंद्र पांडेय बताया गया है, उसे 11 फ़रवरी को कोविड वैक्सीन लगाया गया था, और क़रीब चार दिन बाद उसकी मौत हुई है।

Exit mobile version