Chhattisgarh: मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, सीएम मे ट्वीट कर डॉ के.के ध्रुव को दी बधाई, कहा- 18 सालों के छल का जवाब

रायपुर। (Chhattisgarh) मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस ने ऐतहासिक जीत दर्ज की. सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि मरवाही का उपचुनाव महज विधायक चुनने का चुनाव नहीं था, बल्कि यह मरवाही के साथ बीते 18 सालों तक हुए छल को जनता द्वारा लोकतांत्रिक जवाब देने की परीक्षा थी।

Dantewada: जानिए क्या है ‘बदलेम ऐडका बदलता मन अभियान’, जिसकी शुरूआत एसपी ने की….Video

(Chhattisgarh) सीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि मरवाही की जनता ने इस परीक्षा को प्रचंड बहुमत से उत्तीर्ण किया है। मुख्यमंत्री ने डॉ के.के ध्रुव को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी है।

(Chhattisgarh) एक दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि मुझे हर्ष और गर्व हो रहा है, साथ में मैं भावुक भी हूं, लड़ाई कोई अकेले नहीं लड़ता सेना लड़ती है और सेना जीतती है।

Chhattisgarh: सालों से तहसील की कर रहे थे मांग, राज्य सरकार ने किया पूरा, अब 23 तहसीलों का गठन, देखिए सूची

सीएम ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, गिरीश देवांगन और अटल श्रीवास्तव सहित पूरी टीम ने जो अथक मेहनत की है उन्हे भी श्रेय दिया है।

 सीएम ने सभी विधायकों का भी धन्यवाद किया है जो लगातार मरवाही में जुटे रहे।

Exit mobile version