Chhattisgarh: कांग्रेस पार्टी ने 24 घंटे के भीतर बृहस्पति सिंह से मांगा जवाब, कहा- विधायक के बयानबाजी से पार्टी की छवि हुई धूमिल

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान बढ़ गया है, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आदिवासी नेता और विधायक बृहस्पति सिंह ने आरोप लगाया कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव उनकी हत्या कराने का आरोप लगाया था. जिसके बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में सियासी गर्मी तेज हो गई. अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के बयान सामने आया है. विधायक के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है.

जिसका जवाब विधायक बृहस्पति सिंह को 24 घंटे के भीतर देना है. कांग्रेस पार्टी ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि इस तरह की बातें आपको पहले पार्टी मंच के सामने रखना था. जिस समय यह घटना घटित हुई उस टाइम छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और सह प्रभारी चंदन यादव और सप्तगिरी उल्का मौजूद थे. इस बयान के बाद पार्टी की छवि धूमिल हुई है. अपना लिखित स्पष्टीकरण 24 घंटे के भीतर हस्ताक्षर के साथ प्रेषित करें।’

Brihaspati-Singh-Ji

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कांग्रेस विधायक  बृहस्पति ने कहा था कि आदिवासी विधायकों पर हमला कर वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर 4-5 विधायकों की हत्या कराकर वह मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं तो उन्हें मुबारकबाद है.

Exit mobile version