Chhattisgarh: खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय…कुलपतियों की कमेटी तैयार करेंगी रिपोर्ट…जानिए किन गतिविधियों पर लगेगी पाबंदी

 

रायपुर। (Chhattisgarh) 257 दिनों से बंद कॉलेज और यूनिवर्सिटी फिर से खुलने की तैयारी में हैं. जी हां कैबिनेट की बैठक में सरकार ने फिर से कॉलेज और विश्वविद्यालय को खोलने के आदेश दिये हैं। इस आदेश के बाद से 10 दिसंबर से यूनिवर्सिटी की कक्षाएं और 15 दिसंबर से कॉलेज की कक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी।

Balod: प्रताड़ना के चलते युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में 5 युवकों का जिक्र, जांच में जुटी पुलिस

(Chhattisgarh) लेकिन कुछ गाइडलाइन के साथ। इसके लिए कुलपतियों की कमेटी बनाई गई है। जिनसे रिपोर्ट मांगी गई है कि क्लास का संचालन किस तरह से किया जाए। (Chhattisgarh) फिर गाइडलाइन के साथ स्कूल और कॉलेज संचालित होंगे।

हालांकि अभी तक की तैयारी यही है कि प्राथमिकता के आधार पर क्लास आयोजित होगी। छात्रों की उपस्थिति कोर्स और क्लास के हिसाब से ही कॉलेज में होगी। जिसमें क्लास स्टूडेंट को कॉलेज में प्रवेश मिलेगा। बेवजग कॉलेज आने वालों को मनाही होगी। रिपोर्ट आने के बाद जो गाइडलाइन जारी होगी उसमें कुछ और सख्त फैसले भी यूनवर्सिटी और कालेज के क्लास को लेकर उल्लेखित हो सकते हैं।

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि विश्वविद्यालय और कॉलेजों को खोलने के लिए वाइस चांसलर से रिपोर्ट मंगाई गई है। रिपोर्ट के आधार पर विवि और कॉलेजों को खोलने का निर्णय लिया जाएगा।

Exit mobile version