Chhattisgarh: केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के दौरे पर सीएम का कटाक्ष, बोले- कोयला मंत्री छत्तीसगढ़ क्यों आ रहे ? अब भारत सरकार स्वीकार कर ले कोयले की कमी है

रायपुर।  (Chhattisgarh) केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत सरकार ने कहा कोयले का कोई संकट नहीं। दर्जनों पावर प्लांट विभिन्न राज्यों में बंद पड़े हैं। कोयले की कमी यदि  नहीं है तो कोयला मंत्री आज छत्तीसगढ़ क्यों आ रहे हैं। कोयला मंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इसका मतलब यह है कि भारत सरकार को स्वीकार करना चाहिए कि कोयले और बिजली की कमी है।

(Chhattisgarh) राजनाथ सिंह के बयान की सावरकर ने अंग्रेज़ो से माफी महात्मा गांधी के कहने पर मांगी थी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि लो भला अब नई बात आ गई। (Chhattisgarh) मुझे एक बात बताओ महात्मा गांधी वर्धा में थे और ये सेलुलर जेल में थे।  उनसे इनकी मुलाकात कब हो गई।सावरकर माफी मांगने के बाद जीवन भर अंग्रेजों के साथ रहे। फूट डालो और शासन करो का एजेंडा अंग्रेजों का था।  सावरकर ने ही सबसे पहले दो भारत की बात कही थी।

Exit mobile version