Chhattisgarh: नारायणपुर में गरजे सीएम, बोले- मोदी सरकार का कृषि कानून को गलत मानने से इंकार

नारायणपुर। (Chhattisgarh) नारायणपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून को गलतब बताया. है। सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मोदी सरकार कृषि कानूनों को गलत मानने से इंकार कर रही है। उन्होंने इस दौरान नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण का भी जिक्र किया।

(Chhattisgarh) उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा, केंद्र सरकार यदि प्लांट का निजीकरण करना चाहती है तो इसे छत्तीसगढ़ सरकार ही खरीदेगी. (Chhattisgarh) केंद्र सरकार इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करे. उन्होंने कहा, सरकार हथियार डाल चुकी है.

 वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार तैयार

सीएम भूपेश ने कहा, कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह से तैयार है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन हो चुका है. प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया

दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर सीएम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार और रविवार दो दिवसीय दौरे पर बस्तर संभाग के दौरे पर हैं. इसके पहले दिन मुख्यमंत्री नारायणपुर जिला पहुंचे. उन्होंने जिलेवासियों को 85.91 करोड़ रुपए से अधिक के विकासकार्यों की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

.

Exit mobile version